राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
कन्नौज । जिले में एक अत्यंत सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है ! जिसे सुनकर लोग न सिर्फ हैरान रह जायेंगे बल्कि ये सोचने पर भी विवश हो जायेंगे कि आखिर हमारा समाज कितना विकृत होता जा रहा है ? समाज के लोग कितने और किस हद तक स्वेच्छाचारी होते जा रहे है ? जिन्हें समाज के किसी भी संबंध और मर्यादा के साथ किसी भी नियम कानून का डर ही नहीं रहेगा !
ये सनसनीखेज मामला जिले के थाना तालग्राम इलाके के गांव भवानी सराय गांव का है जहां एक पति ने रखैल की आशिक़ी में अपनी जिंदा पत्नी का श्राद्ध कर दिया। उसने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर जिंदा पत्नी के तेरहवीं संस्कार और शांति पाठ का निमंत्रण पत्र भी पोस्ट किया और घर में उसकी फोटो पर माला भी चढ़ा दी। पत्नी को मरा दिखा कर पति ने गुपचुप तरीके से उसी लड़की से शादी भी कर ली जिससे उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति उस लड़की के प्रेम जाल में लंबे अरसे से फंसा था और उसे अपने घर ले आया था। इस बात से नाराज होकर उसकी पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर अपने मायके कानपुर चली गई थी। किंतु अपनी मौत की सोशल मीडिया पर पोस्ट देखकर पत्नी हैरान रह गई। पति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, भगवान पूजा की आत्मा को शांति दे। ये पूरा मामला प्रकाश में तब आया जब बीते गुरुवार को पूजा नामक महिला ने कानपुर से कन्नौज आकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद से मामले की शिकायत करते हुए लिखित तौर पर बताया कि उसके दोनों बच्चों को उसका पति कानपुर से बिना बताए स्कूल के रास्ते से ले आया है । उसके दोनों बच्चों की जान का खतरा है । कार्रवाई की मांग पर पुलिस अधीक्षक ने सीओ सिटी कमलेश कुमार को निर्देश दिया।
फोटो- लेखक- दिनेश दुबे
दरअसल साल 2009 में कानपुर निवासी पूजा की शादी कन्नौज जिले के तालाग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम भवानी सराय पोस्ट माधव नगर निवासी पवन पटेल पुत्र सोनेलाल कनौजिया से हुई थी। शादी के कई साल बाद तक सब कुछ सही चल रहा था। कुछ समय बाद महिला ने एक बेटे को जन्म दिया और कुछ समय बाद उसने दूसरे बेटे को जन्म दिया। इसके कुछ समय बाद पति का व्यवहार पत्नी के प्रति अचानक से बदलने लगा ।पीड़ित पत्नी पूजा ने पति पर आरोप लगाते हुए बताया कि 2021-22 में मेरे पति पवन पटेल कहीं से एक लड़की को भगा कर घर ले आए और उसको साथ रखने लगे। मैंने विरोध किया और उसे छोड़ने को कहा । इसके बावजूद पति ने मेरी एक न सुनी तब मैं वह घर छोड़कर कानपुर अपने मायके में दोनों बच्चों के साथ रहने लगी। अभी कुछ दिन पूर्व मेरे पति ने सोशल मीडिया अकाउंट पर मेरी मौत की फर्जी खबर डाल दी। पवन ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर मेरी मृत्यु के बाद श्राद वाली फोटो भी शेयर की। साथ ही पति ने घर में मेरी फोटो के ऊपर माला चढ़ाकर उसके सामने आरती करते हुए मेरी मौत की पुष्टि की। उन्होंने पोस्ट पर लोगों को मेरी तेरहवीं और श्राद्ध पर आमंत्रित भी किया और उसी लड़की से कुछ दिन पूर्व शादी भी कर ली। अभी एक दिन पूर्व मेरे पति पवन मायके कानपुर चुपके से गए और स्कूल के रास्ते से मेरे दोनों बच्चों को अपने साथ ले आए। वही जब मेरे बच्चे घर नहीं पहुंचे तो मैंने उनकी खोजबीन की। तब उसे पता चला कि पवन उसके बच्चों को अपने घर ले गया है। उसे ये नहीं पता है कि उसके बच्चे उसके घर में है या कही और ले गया है ? मुझे मेरे बच्चों के साथ कोई अनहोनी की आशंका लग रही है। जब वह उसके घर पहुंची तो पति पवन ने उसके साथ बदसलूकी की, जिस पर वह न्याय की गुहार लेकर कन्नौज पुलिस कप्तान की चौखट पर पहुंची। पीड़िता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र में लिखा है कि अगर मेरे बच्चों को कुछ भी होता है तो उसकी पूरे जिम्मेदारी मेरे पति पावन की होंगी । इस मामले में कन्नौज के सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा गुरुवार को एसपी साहब को एक प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर मैं स्वयं तालग्राम थाने गया और तत्काल मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को बच्चों सहित थाने बुलवाया। महिला की शिकायत और मांग के आधार पर उसके दोनों बच्चों को महिला के साथ पुलिस सहायता से सुरक्षित कानपुर भिजवा दिया था। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित महिला ने पति द्वारा श्राद्ध करने की बात नहीं लिखी गई है। उसके पति ने दूसरी लड़की से शादी की है ये तो पता चला है किंतु उसके खिलाफ उसकी पत्नी ने कोई शिकायत पत्र में कार्यवाही की अपेक्षा नहीं की है। इस आधार पर उसके निजी और पारिवारिक मामले से पुलिस का कोई लेना देना नहीं है।
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं )
मो: 9415147159
ईमेल: dineshknj1@gmail.com
0 Comments