राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोई। यूपी के हरदोई जिले में पुलिस ने फिर खाकी को बदनाम कर दिया। मारपीट में घायल पीडि़त थाने में जब शिकायत लेकर जाता है तो पुलिस उसे उल्टा हवालात में डाल देती है।
मामला हरपालपुर थाने से जुड़ा हुआ है। थाना क्षेत्र के गांव जोधनपुरवा निवासी बुजुर्ग विमल कुमार का कहना है कि रंजिशन गांव के कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की। लाठी-डंडों से उसे बुरी तरह से पीटा। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीणों ने किसी तरह से विमल कुमार को बचाया। पीडि़त का आरोप है कि वह दबंगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे उल्टा हड़काया है। आरोप है कि पुलिस ने उसे हवालात में डाल दिया और दबंगों को थाने पर बुलाया। विमल के अनुसार पुलिस ने दबंगों से एक शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर उसका चालान कर दिया। उसका कहना है कि पुलिस दबंगों के साथ मिली है और उसकी सुनवाई नहीं कर रही है। पीडि़त ने एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई हैै।
0 Comments