राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

सीतापुर: जिले की मछरेहटा ब्लाक मुख्यालय सभागार मे संविधान दिवस पर विशेष चर्चा का आयोजन किया गया । भाजपा मंडल अध्यक्ष केपी सिंह ने संविधान को देश की आत्मा बताते हुए हर कीमत पर इसकी रक्षा करने का आह्वान किया । बाबा साहब अंबेडकर के साथ ही उन महान राजनीतिज्ञों और विधि वेत्ताओ को भी याद किया जिन्होने देश का संविधान बनाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।



इसके साथ ही मिश्रिख के जनप्रिय और कर्मठ सांसद अशोक रावत का जन्मदिवस भी धूमधाम से मनाया गया । मछरेहटा मंडल के भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केक काटकर सांसद के दीर्घजीवी और यशस्वी होने की कामना की । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष केपी सिंह, अंजनी शुक्ल, कुलदीप सिंह, प्रवीण सिंह, विमलेन्द्र अवस्थी,मनीष सिंह, रामचंद्र त्रिपाठी प्रधान प्रधान संघ अध्यक्ष पल्लन सिंह, रवी सिंह, राजन रस्तोगी,रामचंद्र कम्बोज, गुड्डू राणा,रमानिवास दीक्षित, हरिबख्श सिंह, मनोज रावत, शुभम अवस्थी,अखिलेश यादव प्रधान,हंसराज प्रधान, सहित काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे ।