राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
कुंदरकी-मुरादाबाद। कुंदरकी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक रैली को संबोधित किया। मुस्लिम बाहुल्य मतदाताओं वाली इस सीट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सपा पर लगातार हमला करते रहे। उन्होंने नारा देते हुए कहा कि जहां दिखे सपाई, वहां पर बिटिया घबराई।
उन्होंने कहा कि पहले गांव की बहन-बेटी सभी की बहन-बेटी होती थी। लेकिन सपा ने इस सामाजिक परंपरा को तोड़ दिया है। मुस्लिम समुदाय का नाम न लेते हुए कहा कि भाजपा द्वारा कराए जा रहे कार्यो से किसी भी जाति-धर्म के लोगों को परेशानी नहीं हैं। केवल परेशानी है तो सपा को है। सपा नहीं चाहती कि प्रदेश में अच्छे कार्य हों और लोग जाति-धर्म के नाम पर न बंटे। अयोध्या में सपा के एक पदाधिकारी ने बेटी के साथ बड़ा घिनौना कार्य किया। इसके बाद भी सपा के पदाधिकारी उसे बचाते रहे। सपा के मीडिया सेल द्वारा भी अभद्र भाषा प्रयोग की जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोगों से कड़ाई से बात की जाएगी। साथ ही बीस नवंबर को अधिक से अधिक लोगों से मतदान करने की अपील की।
0 Comments