राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में युवक को गोली मारने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है! बदमाशों ने उस वक्त युवक पर हमला किया, जब वह अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर टहलने निकला था। अचानक बाइक सवार बदमाश आए और युवक को गोली मार दी!



गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे नगरिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है!

यह घटना थाना जलालाबाद कस्बे की है। प्रेम नगर निवासी रामवीर कुशवाह, अपनी पत्नी के साथ रात का खाना खाकर सड़क पर टहल रहे थे। इसी दौरान कटरा हाईवे पर बाइक सवार बदमाशों ने रामवीर पर गोली चला दी। गोली लगते ही रामवीर मौके पर गिर पड़े!

पत्नी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रामवीर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए! पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है!