राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
लखनऊ: नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर, लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एन.सी.सी. विंग द्वारा महाविद्यालय परिसर में प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय की अध्यक्षता एवं एन.सी.सी. अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढी के नेतृत्व में पोस्टर, स्लोगन तथा संवाद के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया I जिसमें कैडेट सोनल सिंह, भूमिका पुनेठा, रिद्धिमा गिरी, कशिश गौतम, सिद्धी यादव तथा छवि पांडे संवाद के माध्यम से यह बताया कि एच.आई.वी. एडस संक्र्मित सुई या सिरिंज के प्रयोग से, एडस संक्रमित रक्त चढ़ाने से, असुरक्षित यौन सम्बन्धों से, तथा संक्रमित माता से उसके होने वाले बच्चे को होता है। इसका वायरस ऐसा विषाणु है जो शरीर की प्रतिरोधक शक्ति को कम कर देता है। जानकारी व बचाव ही एकमात्र उपाय है। हमेशा जॉंचा हुआ रक्त की प्रयोग करना चाहिए, सुरक्षित यौन सम्बन्ध को अपनाना चाहिए, सदैव नई सुई व सिरिंज का इस्तेमाल ही करना चाहिए। कैडेटस ने आम लोगों की इस सम्बन्ध में यह भीबताया कि एडस संक्रमित व्यक्ति को छूने, साथ खाना खाने, देखभाल करने आदि से नहीं फैलता।
प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने कैडेट्स के प्रयास के प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य किसी भी देश के विकास में एक महत्वपूर्ण मुद्दा होता है I यदि नागरिक स्वस्थ होंगे तभी देश के विकास में योगदान दे सकेंगे I युवाओं की इस संबंध में महत्वपूर्ण भूमिका है I
कार्यक्रम संयोजक मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढी ने कहा कि विश्व एड्स दिवस 2024 की थीम है - सही रास्ते पर चले, मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार जिसके अनुसार स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है I सार्वजनिक स्थल पर बनाए जाने वाले टैटू, कान छिदवाने आदि से पूर्व इस बात की जांच अवश्य करनी चाहिए कि संबंधित सुई संक्रमित ना हो अन्यथा स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता है I एडस युवा वर्ग के स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा समस्या बन चुका है इसलिए इनको विशेष रूप से जागरूक व प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है।
कैडेटस ने इस बात का संकल्प भी लिया कि वे इस जानकारी को समाज के अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुंचा कर स्वस्थ्य भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे। कार्यक्रम में सीनियर अंडर ऑफिसर पलक गुप्ता, स्वीटी सिंह, गौरवी यादव, श्रेया गुप्ता, शिवानी वर्मा, लक्षिका किशोर, अवंतिका गुप्ता आदि बड़ी संख्या में कैडेट्स सम्मिलित हुए I
एनसीसी गान एवं भारत माता की जय के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ I
0 Comments