राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क

हरदोई: राजकीय कृषि रक्षा इकाई एवं बीज भंडार पर किसान बीज लेने के लिए लाइन में लगे नजर आई। किसानों को जरूरत के हिसाब के बजाए एक बोरी पर संतोष करना पड़ा।



कस्बे के चौराहे के निकट बीज भंडार पर शुक्रवार को किसान सुबह से ही बीज लेने के लिए खड़े थे। किसानों से प्रभारी ने आधार कार्ड की प्रति जमा कराई गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले किसान बीज लेने के पात्र है। इस बात को लेकर किसानो में रोष व्याप्त है। ग्राम मितान पुरवा निवासी राकेश,छत्रपाल, राम औतार,कन्हैया लाल, नई बस्ती निवासी श्रीराम,सुरेश व विष्णु पाल,चिरंजु,जगदीश नेवादा के हनीफ,गौरा के देशराज, बघौड़ा निवासी कृष्ण कुमार आदि किसानों का कहना है कि धान की कटाई के बाद एवं तराई इलाको के खेत गेहूं की बुआई के लिए तैयार हो गए है। वह कई दिनों से बीज लेने के लिए वह दौड़ रहे है गुरुवार को बीज आने की जानकारी हुई तो वह सुबह से खड़े है। प्रभारी ने एक किसान को एक बोरी बीज देने को कहा है जबकि किसानों के खेत का रकबा बड़ा है उनमें वह किस तरह से बुवाई कर सकेगा एक खेत मे अलग अलग किश्म का गेहूं बोना पड़ेगा। किसानों ने प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीज वितरण की जानकारी नही दी जाती है जिससे किसान समय से बीज नही ले पाता है वही क्षेत्र के कुछ चुनिंदा गांव के किसानों को बीज वितरण कर दिया जाता है। प्रभारी देवेंद्र कुमार का कहना है कि वह अब तक 672 कुंतल गेहूं का बीज वितरण कर चुके है इस समय 80 बोरी डीबीडब्लू 303 का स्टॉक है जिसका वितरण किया जा रहा है। आरोपो को गलत बताया।