राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोई: हरियावां ब्लॉक परिसर में मंगलवार को ब्लाक प्रमुख रामदयाल की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में बाबा साहब डा. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान दिवस मनाया गया। जिसमें बीडीओ निधि राठौर, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शशांक सिंह ने बताया कि बाबा साहब डा. भीमराव आम्बेडकर ने विपरीत परिस्थितियों में भारत को एक धर्मनिरपेक्ष एकता और अखंडता से परिपूर्ण महाग्रंथ संविधान रचकर दिया। जिसके आधार पर भारत के सम्पूर्ण वर्ग समानता से जीवन यापन कर रहे हैं। ब्लाक स्टाफ व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठन किया गया। इस मौके पर एडीओ पंचायत ध्रुव कुमार पांडेय, एडीओ एजी विनीत पाठक, देवेंद्र पाल, मोहम्मद सलीम, मधू देवी, रंजू लता, नीलम, गीता देवी, समेत ब्लाक के सभी कर्मचारी व कई ग्रामों के प्रधान मौजूद रहे।
0 Comments