राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
हरदोई: माधौगंज हरदोई ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी गिरिजेश कटियार व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक के जिला उपाध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्ष अनूप दीक्षित ने मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। विजेता प्रतिभागी व स्कूल टीम को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
बी आर सी पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर की 100 मीटर ब्लॉक दौड़ में प्राथमिक विद्यालय मुड़ियाखेड़ा के विशाल प्रथम ,प्राथमिक विद्यालय राघोपुर के अभिषेक द्वितीय,प्राथमिक विद्यालय अटवा मोनू तृतीय रहे वहीं 100 मीटर बालिका दौड़ में प्राथमिक विद्यालय चोखेपुरवा की चांदनी प्रथम, प्राथमिक विद्यालय क्योटी की अंकित द्वितीय, कंपोजिट विद्यालय बरहस की सब्या तृतीय स्थान पर रही प्राथमिक विद्यालय की 200 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय रुदामऊ के नीरज प्रथम, प्राथमिक विद्यालय मुड़िया खेड़ा के विशाल द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय मोहब्बतपुर के अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे 200 मी बालिका दौड़ में चांदनी प्रथम,अंकित द्वितीय , सब्या तृतीय रही, जूनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ में शैलेंद्र प्रथम विजय द्वितीय, शैलेंद्र तृतीय स्थान पर रहे 200 मीटर दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय क्योटी के सूरज प्रथम ,कंपोजिट बरहस के विजय पाल द्वितीय , उच्च प्राथमिक विद्यालय क्योटी के आदर्श तृतीय स्थान पर रहे। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवली प्रथम व सेलापुर द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार बालक कबड्डी रुदामऊ प्रथम पड़रा द्वितीय, बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में रुदा मऊ प्रथम, केजीबीवी द्वितीय स्थान, को को बालिका प्रतियोगिता में पड़रा लखनपुर प्रथम रुदा मऊ द्वितीय, सुलेख प्रतियोगिता में नैंसी यादव प्रथम प्रियांशी द्वितीय तथा वैशाली सिंह तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजयी टीम व प्रतिभागियों को मेडल देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
0 Comments