राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क

हरदोई: प्रभु श्री राम जी के द्वारा रावण वध करते ही हजारों भक्तों ने जय श्री राम के जयकारे लगाए। बावन में आयोजित रामलीला महोत्सव का शुक्रवार को भव्य समापन हुआ, जिसमें भगवान श्रीराम की सेना के महाबली हनुमान और लंकापति रावण के बीच भीषण युद्ध का मंचन किया गया।



रामलीला का मंचन देखने के लिए मेला परिसर में रोजाना भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे थे, और साथ ही मेले में लगी दुकानों से खरीदारी कर रहे थे। इस दिन हाट बाजार का भी आयोजन था, जिससे मेले में विशेष भीड़ रही। बच्चे, युवा और परिवारजन विभिन्न झूलों और व्यंजनों का आनंद ले रहे थे।

महोत्सव के समापन के अवसर पर भगवान श्रीराम के रावण वध की लीला का मंचन हुआ, जिससे लंका के राक्षसों का विनाश हुआ। भगवान श्रीराम के विजय के साथ ही रामलीला कमेटी द्वारा शानदार आतिशबाजी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष देशदीपक दीक्षित, विहिप अवध प्रांत मंत्री देवेंद्र मिश्रा, वैद्य बालशास्त्री मिश्रा, प. रामशंकर मिश्रा, नाजिम खान (पूर्व प्रधान), डॉ. अभिषेक शास्त्री, रामबाबू मिश्रा, पुनीत मिश्रा, संदीप शुक्ला, अबधेश राठौर, निशीत शुक्ला, महादेव कश्यप, महेन्द्र कुशवाहा, राजीव त्रिवेदी, राजेश यादव, जीतेन्द्र शुक्ला छोटे, जितेंद्र सिंह, लोनार स्पेक्टर उमेश चंद्र त्रिपाठी, बावन चौकी प्रभारी उमेश तिवारी, एस.आई. दिनेश मिश्रा, कैस्टेबल प्रफुल्ल यादव, सतेंद्र सिंह सहित भारी पुलिस बल और हजारों की संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।