राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
मैलानी-खीरी। शुक्रवार को छठ पर्व का तीसरा दिन नहाय-खाय और खरना के साथ शुरू हुआ। इसके बाद भगवान सूर्य को अघ्र्य देने के साथ ही छठ मैया की पूजा की। शाम को फिर पूजा के दौरान भगवान सूर्य को अघ्र्य दिया जाएगा।
छठ पूजा चैत्र या कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन सुबह से सूर्य भगवान को अघ्र्य देने की तैयारी शुरू हो जाताी है। प्रसाद में लोग ठेकुआ, चावल के लड्डïू बनाते हैं। बांस की एक टोकरी में पांच प्रकार के फल रखकर सूर्य भगवान को अघ्र्य देकर पूजा की जाती है। मैलानी नगर में छठ पर्व काफी धूम-धाम से मनाया जाता है। इसको लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्ति माहेश्वरी की देखरेख में काली माता मंदिर के पास के तालाब को छठ पूजा के लिए तैयार किया गया था। सफाई व्यवस्था के साथ ही पथ-प्रकाश व्यवस्था के मुकम्मल इंतजाम किए गए थे। शुक्रवार की भोर को नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्ति माहेश्वरी ने अपने पति भवानी शंकर माहेश्वरी ने तमाम श्रद्घालुओं के साथ सूर्य भगवान को अघ्र्य देकर पूजा की। इस दौरान छठ मैया के गीतों से घाट गूंजता रहा। सुरक्षा के लिहाज से यहां पर फोर्स तैनात रही। शुक्रवार की शाम को भी पूजा अर्चना की जाएगी।
0 Comments