राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ: लखनऊ नगर निगम के अंतर्गत थाना गुडंबा, कुर्सी रोड पर स्थित शहीद भगत सिंह वार्ड तृतीय, बरखुद्दारपुर का नारकीय दृश्य है। श्याम सिंह इंटर कॉलेज के पास, यहाँ सीवर, गोबर और आसपास के गंदे पानी का मलवा, कूड़ा और कचरा कई वर्षों से एकत्र हो रहा है। इससे दुर्गंध और महामारी की स्थिति उत्पन्न हो गई है, और कई लोगों की अकाल मृत्यु हो चुकी है।
मानसून आते ही पूरा क्षेत्र जलमग्न हो जाएगा। प्रशासन से अपील है कि जल्द से जल्द समाधान ढूंढे और कार्रवाई करें!
0 Comments